अनुग्रह राशि भुगतान योजना राजस्थान 1000 Rs, राजस्थान सरकार दे रही है गरीबाें को पूरे 2500 रूपये

गरीबों के लिए सरकार की नई योजना
अनुग्रह राशि भुगतान योजना: कोराेना के चलते पूरे देश में इस समय लॉकडाउन चल रहा हैं।
ऐसे में प्रधानमंत्री ने गरीब लोगों के लिए राहत पैकेज तैयार किया हैं। इसी प्रकार राजस्थान सरकार ने भी बीमारी को देखते हुये गरीब लोगों के लिए अनुग्रह राशि भेजना चालू कर दिया हैं। सरकार ने जिन-जिन लोगों को 1000 रूपये भेज दिया हम उनकी लिस्ट आपको दिखाने जा रहे है
और साथ ही आपको बतायेगें कि कौनसे लोगों को यह रूपये भेजे जा रहे हैं।
महिलाओं के खातों में आ गये 500 रूपये PM Jan Dhan Yojana 2020
इन लोगों को मिल रहे हैं 2500 रूपये
सरकार ने गरीबाें के लिए राहत पैकेज तैयार किया है
जिसकी राशि भी भेजना शुरू कर दिया हैं। इन-इन लोगों को मिल रहे है रूप्ये
- सभी BPL बीपीएल परिवार वालों को।
- अन्त्योदय राशन कार्ड वालों को भी पैसे दिये जा रहे हैं।
- जॉब कार्ड वालों को।
- जिन लोगों का श्रमिक कार्ड बना हुआ है और वो एक्टिव हैं।
ये सभी गरीब परिवार वालों को सरकार 2500 रूपये दे रही हैं। यह रूपये आपको दो किस्तों में दिये जा रहे हैं। पहली किस्त में 1000 रूपये और दूसरी किस्त 1500 रूपये की दी जायेगी। जिसकी पहली किस्त 1000 रूपये की भेज दी गई हैं।
तो चलिए अब जान लेते है कि जो रूपये आये है इनकी सूची कैसे देखें जिससे आपको पता लग जायें कि आपके रूपये भी आये है नहीं।
- 80 लाख किसानों के खाते में आये 2-2 हजार रूपये
- फ्री गैस सिलेंडर योजना का लाभ कैसे ले
- Kisan Yojana, जनधन योजना, एलपीजी का पैसा खाते में आया है या नहीं ऐसे पता करें
कोरोना अनुग्रह भुगतान योजना की सूची
गरीब परिवार के रूपये आये है या नहीं इसके लिए आपको यहां क्लिक करना होगा।
क्लिक करने के बाद आप राजस्थान जन सूचना पोर्टल की साइट पर आ जाओगें। अब आपके सामने दो ऑप्शन आयेगें जिसमें पहला ऑप्शन में 1000 रूपये की राशि वितरण कर दी गई हैं उसी प्रकार दूसरे वाले ऑप्शन में 1500 रूपये की राशि वितरण की जायेगी। जिसे अभी तक भेजा नहीं गया हैं।
राजस्थान अनुग्रह राशि भुगतान की सूची देखने के लिए पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।



- अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेगें।
- सबसे पहले आपको अपना जिला चुनना है जहां भी राजस्थान में रहते हों।
- उसके बाद शहरी क्षेत्र वाले लोग शहरी व ग्रामीण वाले ग्रामीण पर क्लिक करें।
- उसके बाद नीचे नगर पालिका या पंचायत लेनी हैं।
- हम आपको उदाहरण के लिए शहरी क्षेत्र यानि नगर पालिका की लिस्ट दिखा रहे हैं।
- लॉस्ट में खोजें पर क्लिक करें।



अब आपके सामने आपके वार्ड की सूची आ जायेगी। आपको अपने वार्ड के सामने अधिक जानकारी पर क्लिक करना हैं। अब आपके सामने आपके वार्ड की पूरी सूची आ जायेगी। अगर आपके पास बीपीएल, अन्त्योदय राशन कार्ड है या फिर आपने श्रमिक कार्ड बनवाया हुआ है
तो आपके खाते में भी 1000 रूपये आ चुके होगें।
Rajasthan Covid 19 अनुग्रह भुगतान योजना



यहां आपको अपना नाम, पिता का नाम, पति/पत्नी का नाम, धनराशि, कैटेगरी और लॉस्ट में आपको स्टेटस दिखाई देगा। यानि आपके खातें में 1000 रूपये आ गये हैं। तो इस प्रकार सरकार गरीबों के लिए मदद कर रही हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए जन सूचना पोर्टल (Jan Suchana Portal) पर जायें।
- किसान कर्ज माफी लिस्ट
- खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट 2020
- PM Kisan Nidhi Scheme 2 Big Update
- श्रमिक कार्ड लिस्ट
- इन किसानों को नहीं मिलेगा PM किसान योजना का लाभ
- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2020
PM उज्ज्वला योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें
500 रूपये आये है या नहीं ऐसे चैक करे
Jan Suchna Portal Official Site
Anugrah Rashi bhugtan only BPL walon ke liye hi a rahi hai aur yah BPL san 2000 ki hai use BPL ko to 20 sal ho gaye hain ab naye Jo Garib ab Hain unka kya hoga aap to purani Suchi ke anusar bhej rahe hainab nahin sarve ke anusar bhejna chahie AVN job card dariyo ka bhi Dhyan mein rakhte hue in Kavi payment Khatu mein aana chahie kyunki ki is Anugrah Rashi se to bahut Garib vanchit rah jaenge
ye current list hain april 2020 ki
Ham to sab naye 2020 ki list mein aane wale Garib hain lekin ham to is Yojana se vanchit rah gaye hain yah nai list April 2020 ki kab ban gai aur kisne banai esYojana se Garib log vanchit rah gaye hain