Aadhar Card se Loan Kaise Le | आधार कार्ड से लोन कैसे ले | Aadhar Card Loan | Loan Apply Online
दोस्तो सरकार दे रही है सभी आधार कार्ड वालों को 1 लाख रूपये तक का लोन, और इसमें किसी भी गारंटर की जरूरत नहीं होती है। जो भी व्यक्ति अपना खुद का काम करना चाहता है या फिर खुद का मकान बनाना चाहता है, खुद कारोबार खोलना चाहता है तो सरकार 1 लाख रूपये तक की सहायता दे रही है। दोस्तो आज हम सभी कहीं ना कहीं बेरोजगार होते जा रहे है और सरकरी नौकरी मिलती नहीं है, क्योंकि बहुत ज्यादा कम्पीटीशन हो गया है। तो ऐसे में हमें कुछ ना कुछ तो करना ही पडेगा। घर और परिवार का खर्चा भी तो चलाना है ना।
तो ऐसे में दोस्तो सरकार हमें खुद का रोजगार के लिए बोलती है और यदि आपकी आर्थिक स्थिति अच्दी नहीं है और आपको खुद का घर बनाना है या खुद बिजनेस शुरू करना है और आप लोन प्राप्त करना चाहते है तो आपको आधार कार्ड की मदद से आसानी से लोन मिल सकता है। अब दोस्तो बात आती है कि खुद का रोजगार कैसे खाले क्योंकि रोजगार खोलने के लिए रूपयों की जरूरत होती है और रूपये हर किसी के पास होते नहीं। तो ऐसे में ही आपके लिए आधार कार्ड लोन योजना लेकर आये है, जिससे आप आसानी से घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो।
क्या हैं लेख में
Aadhar Card Se Loan Kaise Le
दोस्तो Aadhar Card सभी लोगों का बना होता है, और सभी कामों में आधार कार्ड की जरूरत होती है। चाहे हम कुछ भी काम करें, जैसे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना, बैंक अकाउन्ट में खाता खुलवाना, पैन कार्ड बनवाना और भी बहुत से काम है जो आधार कार्ड के बिना नहीं हो सकते है। तो आपका आधार कार्ड बना हुआ होना चाहिए और पैन कार्ड भी तभी सरकार आपको लोन देगी।
वर्तमान में सभी सरकारी और प्राइवेट सेवा में आधार कार्ड को जोडा जा रहा है। अगर आप किसी बैंक में पर्सनल लोन, व्यापार लोन इत्यादि लोन के लिए अप्लाई करते हो तो बैंक में आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है। आधार कार्ड से लोन भी बहुत आसान है। आप आधार कार्ड से 1 लाख रूपये तक लोन बडी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हो वो भी घर बैठे।
हालांकि इसके लिए आपको लोन चुकाने में समर्थ भी होना चाहिए अगर आप लोन चुकाने में समर्थ नहीं है तो आपको लोन मिलना बहुत ही कठिन हो जायेगा। अगर आप लोन चुकाने में सक्षम ना हो तो आप लोन के लिए अप्लाई मत ही करना। अब दोस्तो सरकार ने आधार कार्ड से लोन देने पर कुछ शर्त और नियम भी बना रखे है। जो आपको नीचे बताया गया है।
Aadhar Card Se Loan लेने के लिए शर्ते (पात्रता)
Aadhar Card se Loan लेने के सरकार ने लिए कुछ नियम और शर्ते भी बनाई हुई है। अगर आप इन शर्तो को पूरा करते है तो आपको बडी आसानी से आधार कार्ड पर लोन मिल सकता है।
- लोन लेने के आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आधार कार्ड से लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र/आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर का भी होना जरूरी है।
- आपने पहले से किसी अन्य किसी बैंक या किसी प्राइवेट कम्पनी से लोन नहीं लिया हुआ होना चाहिए।
- आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास बैंक अकांउट होना चाहिए।
- लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड भी होना चाहिए।
- आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड का होना भी बहुत जरूरी है।
- आधार कार्ड से लोन लेने वाले व्यक्ति को लोन को पूरा चुकाने में सक्षम भी होना चाहिए।
Aadhar Card Se Loan Kaise Le
अगर आप आधार कार्ड से लोन ले रहे हो तो आपके पास बैंक खाता होना जरूरी है बैंक खाता कैसा भी हो मतलब बचत खाता (Saving Account), चालू खाता (Current Account) होना चाहिए। पोस्ट ऑफिस का खाता नहीं चलेगा, जैसे RD Account. क्योंकि आधार कार्ड लोन का जो भी रूपया मिलता है वो आपके बैंक खाते में डाला जाता है।
- आधार कार्ड
- बैंक खाते की पासबुक
- पैन कार्ड
Aadhar Card Se Loan लेने के प्रकार
आधार कार्ड पर लोन के लिए बहुत से प्रकार है जैसे-
- Home Loan
- Loan Against Property
- Plot Loan
- Home Improvement
- Home Extension Loan
हम आपको उदाहरण के लिए होम लोन (Home Loan) के लिए अप्लाई करके बता रहे है।
आधार कार्ड से 1 लाख रूपये का लोन कैसे ले
आधार कार्ड से 1 लाख रूपये तक का लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा (Aadhar Card Loan Apply Online) अप्लाई करने के लिए के यहां क्लिक करें। अब आपको स्क्रीन में दिखाये अनुसार फोलो करना है। सबसे पहले आपको I Want To Apply के Select Any Option मिलेगा आपको यहां क्लिक करना है।

अब आपके सामने नई विन्डो ओपन होगी अब आगे आपको रजिस्ट्रेशन करना है।
- सबसे पहले आपको अपना नाम डालना है। नाम सही डाले जो आधार कार्ड में हो।
- ई मेल आईडी
- मोबाइल नम्बर
- लैंडलाइन नम्बर है तो डालो वरना जरूरी नहीं।
- जन्म तिथि जो दस्तावेज में हो वो ही डाले
- फिर अपना राज्य चुनना है।
- अपने आधार की निकटतम शाखा यानि अपना जिला चुनना है।
- पिन कोड
- रोजगार स्थिति। वेतन भोगी (Salaried), स्वरोजगार (Self Employed), अन्य (Other)
- फिर लोन लेने का उददेश्य (Purpose Of Loan) जैसे – नया फलैट/घर (New Flat/Home), पुनिर्विक्रिय फलैट/घर (Resale Flat/Home), प्लॉट लोन (Plot Loan), संपत्ती मॉर्टगेज लोन (Loan Against Property), खुद का घर बनाने के लिये (Cunstruction of own House), घर नवीकरण (Home Renovation), घर का विस्तार (Home Extension) जो भी लागू हो आप अपने हिसाब से ले लेना यानि जिस लोन के लिए आप अप्लाई कर रहे हो वो।
- अब लोन की राशि (Loan Amount) लेनी है कि कितना लोन आपको चाहिए।
- मासिक इनकम की आप महिने का कितना रूपया कमाते हो।
- और लास्ट में कॉल करने का समय। जैसे आप कब फ्री रहते हो क्योंकि जिस कम्पनी से आप लोन ले रहे हो वो आपके पास खुद फोन करती है। तो आप अपने हिसाब से समय डाल देना।
- अब लॉस्ट में दिये गये बॉक्स पर आपको टिक करना है और सब्मिट पर क्लिक करना है।

Aadhar Card Loan
अब दोस्तो आधार कार्ड लोन वाली कम्पनी आपके पास खुद ही फोन करेगी जब भी वो फ्री होगी या फिर जब आपका नम्बर आयेगा तब। लोन वाले सबकुछ चैक करेगें जैसे आपका मकान, दुकान है तो दुकान, कितना कमाते हो, लोन चुकाने में सक्षम हो या नहीं, आप किस्त कहां से भरोगे, हर महिने आप कितना कमा लेते हो आदि। आधार कार्ड से लोन देने वाली कम्पनी या संस्थान ही यह चैक करेगी की आपको देना है या नहीं, अगर आप उनकी सभी कसौटी पर खरा उतरते हो तो आधार लोन वाली कम्पनी या संस्थान आपको लोन दे देगी। अगर नहीं तो नहीं देगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने बैंक में जाकर या सम्बन्धित विभाग में जाकर भी जानकारी ले लेना।
आधार कार्ड लोन पर ब्याज कितना लगेगा (Home Loan Interest Rate)

आधार कार्ड लोन पर अगर आप होम लोन लेते हो तो इसका ब्याज 11% से 14.50% सालाना लगता है। इसके अलावा लोन के जो भी नियम लागू हो रजिस्ट्रेशन, प्रसंस्करण शुल्क लोन राशि का 1.5% लगेगा। लोन की राशि को कैलकुलेट करने के लिए यहां क्लिक करें।
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए इस साइट पर जाये – www.aadharhousing.com/
तो प्यारे दोस्तों इस तरह आप ऑनलाइन लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हों ज्यादा जानकारी के लिए आपको सम्बन्धित साइट पर ही जाना होगा व अन्तिम फैसला भी सम्बन्धित विभाग का ही होगा। हमने सिर्फ आपको तरीका बताया हैं लोन मिले या ना मिले यह Aadhar Housing Company ही फैसला करेगी।
Loan
Keyse leskte he ji
Saddam miyan
Mujhe loan chahie kheti karne ke liye
Muje lon chahiye kheti karne ke liye
Dukaan kholna hai mujhe loan chahie
lon
Kitna mil sakta hai
Just about all of whatever you articulate is supprisingly accurate and that makes me wonder the reason why I hadn’t looked at this in this light before. This piece really did switch the light on for me as far as this particular topic goes. Nonetheless there is 1 factor I am not too cozy with so whilst I make an effort to reconcile that with the actual main theme of your position, allow me observe just what all the rest of your visitors have to point out.Very well done.
Loan
At- bhagabera. Po- Narda. Pin no-831002
Rajgarh aminPur chauhanpurwa katra Bazar gonda uttar pardes 271503
Bahut achchi jankari di hai, Thanks.
Business purpose loan
Hello
Mujhe 80000 rupyo ka personal lone lena h bhut arjent h
Business lon hona piz bhut jaldhi hona
Sir muje loan chahiye please
Mujhe turant 10000 ka loan chahiye
Sir muje loan chaiye
Business perpose lone