आधार कार्ड से लोन कैसे ले – Aadhar Card se Loan Kaise Le

Aadhar Card se Loan Kaise Le | आधार कार्ड से लोन कैसे ले | Loan Apply Online | Aadhar Card Loan Yojana 2023 | आधार लोन योजना का लाभ कैसे ले | Aadhar Housing Loan Website | आधार कार्ड लोन ऑनलाइन अप्लाई | Aadhar Card Pe Loan Kaise Milega | आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा बताइए | Aadhar Card se 1 Lakh Rupye ka Loan Kaise Le

Aadhar Card se Loan: दोस्‍तो सरकार दे रही है सभी आधार कार्ड वालों को 1 लाख रूपये तक का लोन, और इसमें क‍िसी भी गारंटर की जरूरत नहीं होती है। जो भी व्‍यक्ति अपना खुद का काम करना चाहता है या फिर खुद का मकान बनाना चाहता है, खुद कारोबार खोलना चाहता है तो सरकार 1 लाख रूपये तक की सहायता दे रही है। दोस्‍तो आज हम सभी कहीं ना कहीं बेरोजगार होते जा रहे है और सरकरी नौकरी म‍िलती नहीं है, क्‍योंकि बहुत ज्‍यादा कम्‍पीटीशन हो गया है। तो ऐसे में हमें कुछ ना कुछ तो करना ही पडेगा। घर और परिवार का खर्चा भी तो चलाना है ना।

तो ऐसे में दोस्‍तो सरकार हमें खुद का रोजगार के ल‍िए बोलती है और यदि आपकी आर्थिक स्थिति अच्‍दी नहीं है और आपको खुद का घर बनाना है या खुद ब‍िजनेस शुरू करना है और आप लोन प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको आधार कार्ड की मदद से आसानी से लोन म‍िल सकता है। अब दोस्‍तो बात आती है क‍ि खुद का रोजगार कैसे खाले क्‍योंकि रोजगार खोलने के ल‍िए रूपयों की जरूरत होती है और रूपये हर क‍िसी के पास होते नहीं। तो ऐसे में ही आपके ल‍िए आधार कार्ड लोन योजना लेकर आये है, ज‍िससे आप आसानी से घर बैठे लोन के ल‍िए अप्‍लाई कर सकते हो।

Aadhar Card se Loan Kaise Le

दोस्‍तो Aadhar Card सभी लोगों का बना होता है, और सभी कामों में आधार कार्ड की जरूरत होती है। चाहे हम कुछ भी काम करें, जैसे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना, बैंक अकाउन्‍ट में खाता खुलवाना, पैन कार्ड बनवाना और भी बहुत से काम है जो आधार कार्ड के ब‍िना नहीं हो सकते है। तो आपका आधार कार्ड बना हुआ होना चाहिए और पैन कार्ड भी तभी सरकार आपको लोन देगी।

आधार कार्ड से लोन कैसे ले - Aadhar Card se Loan Kaise Le

वर्तमान में सभी सरकारी और प्राइवेट सेवा में आधार कार्ड को जोडा जा रहा है। अगर आप क‍िसी बैंक में पर्सनल लोन, व्‍यापार लोन (Aadhar Personal Loan, Aadhar Card Business Loan) इत्‍यादि लोन के ल‍िए अप्‍लाई करते हो तो बैंक में आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है। आधार कार्ड से लोन भी बहुत आसान है। आप आधार कार्ड से 1 लाख रूपये तक लोन बडी ही आसानी से प्राप्‍त कर सकते हो वो भी घर बैठे।

हालांकि इसके ल‍िए आपको लोन चुकाने में समर्थ भी होना चाहिए अगर आप लोन चुकाने में समर्थ नहीं है तो आपको लोन म‍िलना बहुत ही कठिन हो जायेगा। अगर आप लोन चुकाने में सक्षम ना हो तो आप लोन के ल‍िए अप्‍लाई मत ही करना। अब दोस्‍तो सरकार ने आधार कार्ड से लोन देने पर कुछ शर्त और न‍ियम भी बना रखे है। जो आपको नीचे बताया गया है।

Aadhar Card se Loan Kaise le (पात्रता)

Aadhar Card se Loan Kaise Le (आधार कार्ड से लोन कैसे ले) इसके लिए सरकार ने ल‍िए कुछ न‍ियम और शर्ते भी बनाई हुई है। अगर आप इन शर्तो को पूरा करते है तो आपको बडी आसानी से आधार कार्ड पर लोन म‍िल सकता है।

  1. लोन लेने के आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आधार कार्ड से लोन लेने वाले व्‍यक्ति की उम्र/आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. एक ईमेल आईडी और मोबाइल नम्‍बर का भी होना जरूरी है।
  4. आपने पहले से क‍िसी अन्‍य क‍िसी बैंक या क‍िसी प्राइवेट कम्‍पनी से लोन नहीं ल‍िया हुआ होना चाहिए।
  5. आधार कार्ड से लोन लेने के ल‍िए आपके पास बैंक अकांउट होना चाहिए।
  6. लोन लेने के ल‍िए आपके पास आधार कार्ड भी होना चाहिए।
  7. आपके पास पैन कार्ड का होना भी बहुत जरूरी है।
  8. आधार कार्ड से लोन लेने वाले व्‍यक्ति को लोन को पूरा चुकाने में सक्षम भी होना चाहिए।

Documents of Aadhar Card se Loan Kaise Le/दस्तावेज

  • कलर पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र (इनमें से कोई भी जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, 10th की मार्कशीट)
  • पते का प्रमाण (इनमें से कोई भी जैसे पासपोर्ट, पहचान पत्र, बिजली का बिल, ड्राईविंग लाइसेंस, गैस कनेक्शन पासबुक, टेलीफोन बिल, राशन कार्ड, पानी का बिल, बैंक पास बुक के पहले पेज की फोटो कॉपी, संपत्ति कर की रसीद)
  • आईडी प्रूफ के लिए दस्तावेज (इनमें से कोई भी जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, बैंक खाते की पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की वैध फोटो)
  • हस्ताक्षर सत्यापन के लिए (पैन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक से हस्ताक्षर सत्यापन का प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस)
  • आय प्रमाण पत्र

आधार कार्ड से कितने प्रकार के लोन मिलते हैं

  • वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए होम लोन (Home Loan for Salaried Employees)
  • स्वनियोजित के लिए होम लोन (Home Loan for Self Employed)
  • प्लॉट खरीद या निर्माण के लिए लोन (Loan for Plot Purchase and Construction)
  • घर की मरम्मत के लिए लोन (Home Improvement Loan)
  • घर के विस्तार के लिए लोन (Home Extension Loan)
  • आवासीय/वाणिज्यिक संपत्ति के एवज़ में लोन (Loan Against Residential and Commercial Property)
  • बैलेंस ट्रांसफर एवं टॉप अप के लिए लोन (Balance Transfer and Top up)
  • गैर आवासीय संपत्ति की खरीद या फिर निर्माण के लिए लोन (Loan for Purchase/Construction of Non-Residential Property)
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लोन (Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY))
  • कोविड-19 वॉरियर्स गृह लोन (Covid-19 Warriors Griha Loan)
  • आधार ग्राम उन्नति के लिए लोन (Aadhar Gram Unnati Loan)

आधार कार्ड से 1 लाख रूपये का लोन कैसे ले

आधार कार्ड से 1 लाख रूपये तक का लोन लेने के ल‍िए आपको ऑनलाइन अप्‍लाई करना होगा आधार कार्ड लोन अप्लाई ऑनलाइन (Aadhar Card se Loan Kaise Le Apply Online) करने के लिए आपको आधार हाउसिंग फायनेन्स की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।

Mahila Loan Yojana – प्रधानमंत्री महिला लोन योजना – Loan Scheme for Ladies in India
Anuja Nigam Loan Yojana Apply Online 2023
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश – यूपी सरकार दे रही हैं 25 लाख रूपये का लोन
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन 2023
  • अब आपके सामने Aadhar Housing Finance की साइट का होमपेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको यानि होम पेज पर Apply Online का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना हैं।
Aadhar Card Se Loan Kaise Le

Aadhar Card se Loan Apply Online

अब आपके सामने नई व‍िन्‍डो ओपन होगी अब आगे आपको रजिस्‍ट्रेशन करना है। यहां आपको अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नम्बर आदि जरूरी जानकारियां डालकर Next बटन पर क्लिक करें।

Aadhar Card Se Loan Kaise Milega

अब दोस्‍तो आधार कार्ड लोन वाली कम्‍पनी आपके पास खुद ही फोन करेगी जब भी वो फ्री होगी या फ‍िर जब आपका नम्‍बर आयेगा तब। लोन वाले सबकुछ चैक करेगें जैसे आपका मकान, दुकान है तो दुकान, क‍ितना कमाते हो, लोन चुकाने में सक्षम हो या नहीं, आप क‍िस्‍त कहां से भरोगे, हर महिने आप क‍ितना कमा लेते हो आदि। आधार कार्ड से लोन देने वाली कम्‍पनी या संस्‍थान ही यह चैक करेगी की आपको देना है या नहीं, अगर आप उनकी सभी कसौटी पर खरा उतरते हो तो आधार लोन वाली कम्‍पनी या संस्‍थान आपको लोन दे देगी।

अगर नहीं तो नहीं देगी। ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप अपने बैंक में जाकर या सम्‍बन्धित व‍िभाग में जाकर भी जानकारी ले लेना।

Aadhar Card se Loan Kaise Le EMI Calculator

आपको जितना भी लोन चाहिए उस आपको कितने साल के लिए लोन लेना है और कितना ब्याज लगेगा उसकी जानकारी के लिए आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।

  • साइट पर जाने के बाद आपके सामने ईएम आई का ऑप्शन आ जायेगा।
  • यहां आपको सबसे पहले लोन का अमाउन्ट डालना हैं यानि आपको जितना लोन चाहिए उसे डाले।
  • नीचे आपको ब्याज की राशि यानि Interest Rate सलेक्ट करनी हैं।
  • अब कितने साल के लिए लोन चाहिए उसे सलेक्ट करें।
  • लॉस्ट में आपको कैलक्यूलेट पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको नीचे कुल राशि दिखाई देगी कि आपको हर महिने इतने रूपये की किस्त जमा करवानी होगी।

आधार कार्ड लोन पर ब्‍याज क‍ितना लगेगा (Home Loan Interest Rate)

Aadhar Card se Loan Kaise Le

अगर आप आधार कार्ड लोन पर होम लोन लेते हो तो इसका ब्‍याज 11% से 14.50% सालाना लगता है। इसके अलावा लोन के जो भी न‍ियम लागू हो रजिस्‍ट्रेशन, प्रसंस्‍करण शुल्‍क लोन राशि का 1.5% लगेगा। लोन की राशि को कैलकुलेट करने के ल‍िए यहां क्लिक करें।

आधार कार्ड पे लोन लेने के लिए जरूरी बात

प्यारे दोस्तों अगर आपकों भी लोन की जरूरत हैं और आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना होगा।

  • आधार पे लोन लेने के लिए आपके बैंक खाता (Saving Account, Current Account) होना चाहिए।
  • पोस्ट ऑफिस का खाता नहीं चलेगा।
  • लोन का आवेदन करने से पहले आपको आधार हाउसिंग फायनेंस कम्पनी के हेल्पलाइन नम्बर पर बात जरूर करनी हैं।
  • आपको सभी नियम शर्ते भी जानना जरूरी हैं।
  • लोन देने के लिए कम्पनी का कुछ चार्ज भी हो सकता हैं।
  • अगर आपने पहले किसी भी बैंक या कम्पनी से लोन लिया हुआ हैं तो आपको लोन नहीं मिलेगा।
  • अगर आपका सिविल स्कोर खराब आ रहा हैं तो आपको लोन मिलना मुश्किल हैं।
  • पहले कहीं से लोन लिया हुआ हैं तो उसका हिसाब चुकता होना चाहिए यानि डिफाल्टर नहीं होने चाहिए।

आधार कार्ड से लोन लेने के ल‍िए इस साइट पर जाये – www.aadharhousing.com/

तो प्‍यारे दोस्‍तों इस तरह आप ऑनलाइन लोन लेने के लिए अप्‍लाई कर सकते हों ज्‍यादा जानकारी के लिए आपको सम्‍बन्धित साइट पर ही जाना होगा व अन्तिम फैसला भी सम्‍बन्धित विभाग का ही होगा। हमने सिर्फ आपको तरीका बताया हैं लोन मिले या ना मिले यह Aadhar Housing Company ही फैसला करेगी।

नोट:- प्‍यारे दोस्‍तों हमने सिर्फ आपको लेने के लिए तरीका बताया हैं। अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आप अपने तरीके से अच्‍छी तरह से जॉच पड़ताल कर ले। अगर आप ऑनलाइन लेना चाहते हैं तो सिर्फ अपनी जिम्‍मेवारी पर ले, आधार लोन पर सभी जानकारी लेने के बाद ही अपना फैसला ले।

Aadhar Card Loan Helpline Number

दोस्तों अगर आप आधार कार्ड पर लोन लेना चाहते हो तो आपका सबसे पहले आधार आउसिंग के हेल्पलाइन नम्बर व टोल फ्री नम्बरों पर बात करना जरूरी हैं।

  • नय होम लोन के बारे में जानकारी के लिए आप मिस्ड कॉल दे – 8888899953
  • Aadhar Card se Loan Toll Free Number/Helpline Number – 1800 3004 2020
  • Email – [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *