जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2023 – Jan Suchna Portal Rajasthan

जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2023, Jan Suchan Portal Rajasthan 2023, राजस्थान सरकार की सभी योजनाऐं, सरकारी योजना, राजस्थान राज्य की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी अब एक ही साइट पर पायें

राजस्थान सरकार ने राजस्थान के अन्दर अब नया पोर्टल लान्च कर दिया है। जिसका नाम जन सूचना पोर्टल। राजस्थान में जितनी भी सरकारी योजनाऐं सभी जन सूचना पोर्टल पर डाला गया है। यानि एक ही जगह एक ही साइट पर आपको सभी सरकारी योजनाओं के बारे में पूरी जानाकरी मिल जाती हैं। दरअसल बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं होती ना ही बहुत से लोगों को सरकार की नई-नई योजनाओं की साइट के बारे में पता लगता है तो अब ऐसे में उन लोगों को बस एक ही साइट का नाम याद रखना जन सूचना पोर्टल राजस्थान।

Table of Contents

जन सूचना पोर्टल राजस्थान

अब आपको एक ही जगह सभी योजनाओं के बारे में पता लग जायेगा और जो भी लाभार्थी है उन्हें सभी योजनाओं का लाभ भी आसानी से मिल सकेगा।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर जितनी भी योजनाऐं सरकार ने डाली है हम उन्हें आपको पूरी लिस्ट यहां दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। जन सूचना पोर्टल पर पहले लगभग 24 सरकारी योजनाऐं डाली थी अब इसमें 40 से भी ज्यादा सरकारी योजनाऐं डाल दी है और आगे भी इसमें योजनाऐं अपडेट होती रहेगी।

पालनहार योजना राजस्थान 2023 ऑनलाइन आवेदन – Palanhar Yojana Rajasthan Application Form

अनुप्रति योजना राजस्थान 2023 ऑनलाइन आवेदन – Rajasthan Anuprati Yojana 2023

जन सूचना पोर्टल का उद्देश्य

राजस्थान जन सूचना पोर्टल का उद्देश्य सोशल ऑडिट के साथ-साथ आमजन को आसानी से सुविधा उपलब्ध करवाया जाना हैं। जवाब देही कानून जो बजट 2019 में लॉन्च किया गया था और इसके अनुसार विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी की बाध्यता कि जाये जिससे विभिन्न विभाग एवं अधिकारी पाबंद हो जन सूचना पोर्टल के द्वारा भी उसी कानून के तहत एक निष्पक्ष सूचना आमजन को उपलब्ध करवाया जाना हैं।

जन सूचना पोर्टल के माध्यम से आमजन को कम से कम एक क्लिक पर सूचना एवं सुविधा प्रदान करना हैं। सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा निम्न विभागों की एपीआई को इकठठा करके संबंधित विभागों की विभिन्न सूचनायें एक ही साइट यानि जन सूचना पोर्टल के आमजन को उपलब्ध करवायी जायेगी।

Highlights of Jan Suchna Portal

योजना का नामराजस्थान जन सूचना पोर्टल (Jan Soochna Portal Rajasthan)
उद्देश्यराजस्थान के आम लोगों काे सभी ऑनलाइन दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्रदान करना
लाभार्थीराजस्थान में रहने वाले सभी लोग
जारी कब किया गया2019 के बजट में
पोर्टल काम क्या आयेगाऑनलाइन सम्बन्धित जानकारी
ऑफिशियल साइटjansoochna.rajasthan.gov.in

जन सूचना पोर्टल क्या-क्या काम आयेगा

जो राजस्थान में रहते हैं और उन्हें ऑनलाइन साइटों के बारे में जानकारी नहीं रहती हैं उन सभी लोगों के लिए सरकार ने उनका काम और भी आसान कर दिया हैं क्योंकि आमजन को इंटरनेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती हैं और जब किसी साइट पर कोई काम के लिए जरूरत होती हैं तो उसे सैकड़ो साइटों पर जाना होता हैं इसलिए अब आप एक ही साइट पर सबकुछ जानकारी ले सकते हों।

चाहे आप कुछ भी जानकारी जैसे पेंशन योजना के बारे में, छात्रवृत्ति के बारे में, ईमित्र के बारे में, पालनहार योजना के बारे में, गिरदावरी की नकल, श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारी, नरेगा जॉब कार्ड की जानकारी आदि और भी बहुत सी जानकारी आप एक ही पोर्टल के माध्यम से ले पाओगें। जन सूचना पोर्टल (Rajasthan Jan Suchna Portal) पर 260 से भी ज्यादा योजनाओं के बारे में जानकारी दी हुई हैं और सरकार इसे लगातार अपडेट कर रही हैं।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान

जन सूचना पोर्टल के अन्तर्गत आने वाली योजनाएं

प्यारे दोस्तों हमने आपको जन सूचना के अन्तर्गत आने वाली सभी योजनाओं के बारे में बताया हुआ हैं हमने नीचे टेबल बनाकर उसमें आने वाली योजनाओं के नाम लिखे हैं और उसी के सामने आपको View का ऑप्शन दिया हुआ हैं आपको जिस भी योजना के बारे में जानकारी चाहिए उसी योजना के आगे आपको व्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं और आप उसी विभाग की साइट पर पहुंच जाओगें।

जन सूचना पाेर्टल लिस्ट 2022 (Update)

प्‍यारे दोस्‍तों जैसा कि आपको पता है कि विभाग समय-समय पर अपने पोर्टल को अपडेट करते रहते हैं। ऐसे में जन सूचना पोर्टल को भी पूरा का पूरा अपडेट कर दिया गया हैं। इसमें बहुत सी योजनाओं और महत्‍वपूर्ण लिंक भी अपडेट किये हैं, पहले इस पोर्टल पर लगभग 40-45 योजनाओं और विभागों के बारे में जानकारी दी हुई थी लेकिन अब इस पोर्टल पर लगभग 100 योजनाओं और डिपार्टमेन्‍ट सम्‍बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी अपडेट कर दी हैं। जिनकी जानकारी हम आपको विस्‍तार से नीचे बताने की कोशिश कर रहे हैं।

हमने सभी योजनाओं के आगे एक लिंक भी दिया हुआ हैं जिस पर आप क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते हों।

आयुष्‍मान भारत-महात्‍मा गांधी राजस्‍थान स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना

यह योजना एक तरह की स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना हैं जिसमें आपको इस स्‍कीम के तहत फ्री ईलाज की सुविधा मिलती हैं। इस स्‍कीम में आपको एक लिस्‍ट मिलेगी जिसमें उन लोगों का नाम आयेगा जिनको इस योजना के अन्‍तर्गत निशुल्‍क ईलाज की सुविधा प्राप्‍त होगी। आपको बता दे कि इस स्‍कीम के तहत आप 5 लाख रूपये तक ईलाज करवा सकते हों।

अल्‍पसंख्‍यक मामलों और वक्‍फ विभाग

यहां आपको अल्‍पसंख्‍यक मामलों के बारे में बताया गया हैं।

पशुपालन

इस स्‍कीम में जो लोग पशु पालते हैं उनके लिए योजनाऐं चलाई जिसमें राष्‍ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्‍तर्गत पशुओं के लिए स्‍कीम चलाई हैं जैसे पशुधन निशुल्‍क आरोग्‍य दवा योजना, पशुधन आरोग्‍य चल इकाई, बहु उद्देश्‍यीय पशु चिकित्‍सालयों का सुदृृढीकरण, पशु चिकित्‍सा एवं प्रजनन कार्यों की सुविधा हेतु ट्रेविस वितरण, कोल्‍डचैन संधारण योजना, सर्रा रोग नियन्‍9ण कार्यक्रम, सैक्‍स्‍ड सीमन के माध्‍यम से नस्‍ल सुधार आदि योजनाओं का विस्‍तार किया जा रहा हैं।

कारीगर पंजीकरण आवेदन की सूचना

इस स्‍कीम के तहत कारीगर अपने पंजीकरण के तहत जो आवेदन करते हैं उनकी लिस्‍ट आपको यहां मिल जायेगी। जिसमें आपको आपका नाम, आवेदन संख्‍या, ताजा स्‍टेटस यह सब पता चल जायेगा। इसके साथ ही आप अपने कारीगर पंजीकरण के आवेदन के बारे में सम्‍पूर्ण जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

आयुर्वेदिक विभाग

आयुर्वेदिक विभाग के तहत संचालित जो डिस्‍पेंसरियां, अस्‍पताल एवं एम्‍बुलेटरी मेडिकल यूनिटों की संख्‍या के बारे में पता लगा सकते हों। इसके साथ जो भी आयुर्वेद के अस्‍पताल और औषधालय है उन सभी की सूची आप यहां चैक कर सकते हों।

कार्यालय मुख्‍य निर्वाचन, राजस्‍थान

यहां आप चाहे राजस्‍थान में किसी भी जिले से हो या गांव से हो आप यहां अपनी वोटर लिस्‍ट में नाम चैक सकते हों। जिसमें आपको आपकी भाग संख्‍या के साथ-साथ भाग का नाम और मतदान केन्‍द्रों का नाम आप चैक कर सकते हों। इसके साथ आप अपनी निर्वायक नामावली यानि वोटर लिस्‍ट में आसानी से अपना व अपने मिलने वालों का नाम चैक कर सकते हों। मतदाता सूची में नाम यहां देखें

जन सूचना पोर्टल लिस्ट

1जन आधारView
2सूचना का अधिकारView
3आयुष्मान भारत-महात्मा गॉंधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजनाView
4गिरदावरी की नकलView
5विद्युत निरीक्षक विभाग राजस्थानView
6ई-मित्रView
7ई-पंचायतView
8वन अधिकार अधिनियमView
9बिजली उपयोगकर्त्ताView
10श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारीView
11महात्मा गॉंधी नरेगा योजनाView
12खनन और डी एम एफ टीView
13मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजनाView
14पालनहार योजना एवं लाभार्थी की जानकारीView
15न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीद एवं भुगतान की सूचनाView
16सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राजशन कार्ड धारकों की जानकारी)View
17राजस्थान किसान कर्ज माफी योजनाView
18शौचालय योजना के लाभार्थी (SBS)View
19स्कूल शिक्षा विभागView
20अल्पकालीन फसली ऋणView
21सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों की जानकारीView
22विशेष योग्यजनों की जानकारीView
23पीएम किसान सम्मान निधि योजनाView
24उचित मूल्य की दुकानों की जानकारीView
25राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियमView
26मुकदमेबाजी सूचना ट्रैकिंग और मूल्यांकन प्रणालीView
27डिजिटल साइन जमाबन्दीView
28राजस्व विभाग की राजस्व भू नक्शाView
29संपर्कView
30रोजगारView
31राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणालीView
32नगरीय विकास एवं आवासन विभागView
33राजस्थान पुलिसView
34सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशनView
35ड्रग कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन लाइसेंस एप्लीकेशनView
36कारीगर पंजीकरण आवेदन की सूचनाView
37बुनकर पंजीकरण आवेदन की सूचनाView
38विधिक मापविज्ञान के आवेदन की सूचनाView
39पर्यटन परियोजना स्वीकृती के आवेदन की सूचनाView
40रीको पानी कनेक्शन के आवेदन की सूचनाView

जन सूचना पोर्टल लिस्ट के आने वाली योजनाएं

41पी एच ई डी पानी कनेक्शन के आवेदन की सूचनाView
42राज उद्योग मित्र के आवेदन की सूचनाView
43साझेदारी फर्म पंजीकरण आवेदनView
44सड़क काटने की अनुमति आवेदनView
45एमएसएमई लाइसेंस आवेदन की सूचना देखनाView
46सिलिकोसिस रोगी की संक्षिप्त रिपोर्ट की जानकारीView
47ई-मित्र प्लसView
48राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगमView
49समेकित बाल विकास सेवाएंView
50निदेशालय महिला अधिकारिताView
51ई-वे बिलView
52जी एस टी (GST)View
53कोविड-19View
54राजस्थान कर बोर्डView
55कार्यालय मुख्य निर्वाचन राजस्थानView
56पशुपालनView
57उद्यान विभागView
58कृषि विभाग की सेवाएंView
59स्वायत शासन विभागView
60गौशाला पंजीकरणView
61विभागीय योजनाएंView
62विभागीय पैम्फलेटView
63प्रशासनिक प्रगति रिपोर्टView
64राज्य बीमा और प्रावधायी निधि विभागView
65उच्च और तकनीकी शिक्षाView
66टीएडी की योजनाएंView
67राजस्व खुफिया निदेशालयView
68आबकारी विभागView
69मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थानView
70ई-उपापनView
71वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजनाView
72कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा योजनाView
73सिंधु दर्शन तीर्थयात्रा योजनाView
74आयुर्वेदिक विभागView
75कोषागार और लेखाView
76साथिन सूचीView
77राज पोषणView
78ऍफ आई आर की स्थिति (FIR)View
79CAD बीकानेर की विभागीय जानकारीView
80जैव ईंधन की जानकारीView

Jan Soochna Portal List

81आपदा प्रबंधन की विभागीय जानकारी राहतView
82आर्थिक और सांख्यिकी विभाग की जानकारीView
83मत्स्य पालन विभागीय जानकारीView
84वन नीतिView
85भूजन विभागीय जानकारीView
86होमगार्डस विभाग की विभागीय योजनाView
87अल्पसंख्यक मामलों और वक्फ विभागView
88पुरातत्व और संग्रहालयView
89राजस्थान वानिकी और जैव विविधता परियोजना (RFBP)View
90राजस्थान खादी और ग्रामोद्योग बोर्डView
91राजस्थान पुशधन विकास बोर्डView
92औद्योगित योजनाएंView
93राजस्थान राज्य एडस नियंत्रण सोसायटीView
94कृषि विपणनView
95गृह विभाग की योजनाएंView
96राष्ट्रीय आयुष मिशनView
97RSGSM डिपो सूचीView
98राजस्थान राज्य विद्युत वित्त निगम लिमिटेडView
99सामाजिक न्याय छात्रवृत्तिView
100केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रमुख लोक कल्याणकारी योजनाएंView
101प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग की विभागीय जानकारीView
102गर्भावस्था, बाल ट्रैकिंग और स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन प्रणालीView
103जल संसाधन विभाग की प्रमुख परियोजनाओं की प्रमुख विशेषताएंView
104जल संसाधन विभाग की वर्षा योजनाView
105जल संसाधन विभाग की जल संग्रहण योजनाView
106राजस्व मंडलView
107मदरसा/स्कूलों/मुसाफिरखाना/दरगाह/Khankhas/Mosques की सूचीView
108आबकारी विभाग की प्रशासनिक रिपोर्टView
109सिटीजन चार्टरView
110भाषा और पुस्तकालयView
111मध्याहन भोजनView
112संसदीय कार्यView
113राजस्थान शहरी पेयजन सीवरेज और इन्फ्रास्ट्रक्चन कॉपोरेशन लिमिटेड (RUDSICO)View
114राजस्थान राज्य भंडारण निगमView
115राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेडView
116राजस्थान राज्य पाठयपुस्तक मंडलView
117राजस्थान राज्य बीज और जैविक उत्पादन प्रमाणन एजेंसीView
118सुजसView
119न्यूज़ पेपर रेट लिस्टView
120डीआईपीआर योजनाएंView

Jan Suchna Portal Online List

121पत्रकार सम्मान योजना लाभार्थी की जानकारीView
122मोक्ष कलश योजनाView
123पर्यावरण योजनाएंView
124देवस्थान किराया योग्य संपत्तिView
125देवस्थान ट्रस्टView
126विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभागView
127कारखाना और बाॅयलर निरीक्षण विभाग राजस्थान सरकारView
128होम्योपैथी चिकित्साView
129आधार सीडिंग हो गई हैं/आधार सीडिंग नहीं हुई हैंView
130पर्यटन विकास निगम विवरणView
131गार्गी पुरूस्कार और बालिका शिक्षा पुरस्कारView
132जयपुर मेट्रोView
133राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (RSPCB)View
134राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्डView
135गजेटियरView
136पत्रकार कैशलेस मेडिक्लेम सुविधा योजना लाभार्थियों की जानकारीView
137राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (RSRTC)View
138बीट कांस्टेबल और पुलिस थानाView
139गोपालन निदेशालयView
140सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले छात्रView
141छात्रवृत्ति-छात्रों ने आवेदन किया और शिक्षा विभाग की छात्रवृत्ति प्राप्त की जानकारीView
142वर्तमान सत्र में विद्यालय छोडने वाले विद्यार्थीView
143पिछले शैक्षणिक वर्ष से वर्तमान शैक्षणिक वर्ष तक बंद छात्रView
144शिक्षकों और बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धताView
145शिक्षा का अधिकार (RTI)View
146अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्रView
147व्यापार लाइसेंसView
148सीवरेजView
149नगरीय विकास करView
150परिवर्तनView
151हस्ताक्षर लाइसेंसView
152सिलिकोसिस रोगी की जानकारीView
153सिलिकोसिस रोगी सारांश रिपोर्ट – जीवितView
154सिलिकोसिस रोगी सारांश रिपोर्ट – मृतView
155सिलिकोसिस रोगी सारांश रिपोर्ट विवरणView
156सिलिकोसिस रोगी के आवेदन की स्थितिView
157राजसहकार (सहकारी प्रबंधन प्रणाली)View
158लैपटॉप लाभार्थी सूचीView
159इंदिरा प्रियदर्शनी पुरूस्कार योजनाView
160डेफ एंड ब्लाइंड गर्ल्स बेनेफिट गर्ल्स इयर लिस्ट के लिए आर्थिक सशक्तिकरण पुरस्कार योजनाView

जन सूचना पोर्टल की योजनाओं की सूची

161बालिका प्रोत्साहन योजना भास्कर में लड़कियों की सूची में लाभान्वितView
162विदेश में स्नातक स्तर की शिक्षा सुविधा योजना की महिला लाभार्थी सूचीView
163प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY)View
164पानी से संबंधित गतिविधियों/परियोजनाओं में गैर सरकारी संगठन/स्वयंसेवी संगठनों को शामिल करने के लिए दिशानिर्देशView
165नॉन मानसून वर्षाView
166जल नीतिView
167जल संसाधन विभाग की वार्षिक रिपोर्टView
168RSBTDA अधिनियम और नियमView
169राज्य कोविड-19 अस्पताल के बिस्तर की स्थितिView
170जनसूचनाView
171कोविनView
172बालिका अक्षमता युक्त (दिव्यांग) सबलता योजना सूचीView
173वित्त सहयोग योजनाView
174एलएफएडी की वार्षिक लेखा रिपोर्टView
175LFAD की प्रशासनिक रिपोर्टView
176LFAD के अधिनियम और नियमView
177एलएफएडी की सूचना का अधिकारView
178एलएफएडी का आवंटित बजटView
179LFAD का कोर्ट केसView
180एलएफएडी के लेखा निर्देशView
181एलएफएडी की लेखा फीसView
182LFAD का क्षेत्रीय कार्यालयView
183एलएफएडी का लेखा प्रबंधनView
184ई-ज्ञानView
185जमाबंदी नाम सेView
186भू-राजस्व अधिकारी सूचीView
187इंदिरा रसोई योजनाView
188राशन पत्रिकाView
189पूर्व मंत्रियों की संपत्ति की जानकारीView
190राजस्थान के जीवित स्वतंत्रता सेनानियों की सूचीView
191राजस्थान स्वतंत्रता सेनानी पेंशन नियम 1959 के तहत पेंशन प्राप्त करने वाले व्यक्तियों की सूचीView
192अधिकारी विवरणView
193राजस्थान बोर्ड रिजल्ट (BSER)View
194बीएसईआर मॉडल पेपर्सView
195BSER फार्मView
196बीएसईआर आदेशView
197मुस्लिम वक्फ़ बोर्डView
198माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थानView
199विलेखराइटर दर सूचीView
200ई-स्टाम्पिंग लोकेशनView

Jan Suchan Portal List

201ई-ग्रास सहायView
202उप पंजीयक/मुद्रांक जिलेवार सूचीView
203कारागार विभाग राजस्थानView
204राजस्थान हाउसिंग बोर्डView
205अचल संपत्ति विवरणView
206उत्पादन स्थल की सूचीView
207प्रत्येक स्थल की उत्पादन क्षमताView
208पर्यावरण सुरक्षा के उपायView
209पेंशन एवं पेंशनर्स वैलफेयर विभाग राजस्थानView
210शिक्षण संस्थान की सूचीView
211कोर्स की जानकारी एवं कोर्स की सूचीView
212फीस संरचना की जानकारीView
213संभावित लाभार्थीView
214सिटीजन चार्टरView
215आय विवरणView
216नागरिक उद्ययन विभाग की जानकारीView
217फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की जानकारीView
218राजस्थान आवास विकास और इंफ्रास्ट्रक्चन लिमिटेड की जानकारी (RAVIL)View
219साक्षरता और सतत शिक्षा की जानकारी राजस्थानView
220युनानी चिकित्सा विभाग राजस्थानView
221तकनीकी शिक्षा बोर्डView
222इंदिरा गॉंधी पंचायती राज और ग्रामीण विकास संस्थान की जानकारीView
223राजस्थान ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेडView
224राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेडView
225वाटरशेड विकास और मृदा संरक्षणView
226राजस्थान वित्तीय निगमView
227राजस्थान अल्पसंख्यत वित्त और विकास सहकारी निगम लिमिटेड (RMFDCC)View
228राजस्थान विद्युदत उत्पादन लिमिटेडView
229राजस्थान राज्य औद्योगित विकास और निवेश निगम लिमिटेडView
230राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेडView
231उपनिवेशीकरण विभाग की जानकारीView
232कर्मचारी राज्य बीमा की जानकारीView
233जन शिकायतों का निवारणView
234वन्य जीवन योजनाView
235राजस्थान ईको पर्यटन नीति 2021View
236मूल्यांकन संगठन की जानकारीView
237वित्त विभाग की जानकारीView
238अभियोगView
239संस्कृत शिक्षा योजनाView
240नगर नियोजनView

जन सूचना पोर्टल राजस्थान लिस्ट

241दिल्ली मुबंई औद्योगित कॉरिडोर की जानकारीView
242विद्युत निरीक्षणालय विभाग की सूचनाView
243होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग की जानकारीView
244मोबाइल सर्जिकल यूनिट की जानकारीView
245मुकदमा विभाग की जानकारीView
246राजस्थान शहरी आधारभूत संरचना विकास परियोजना योजनाView
247राजस्थान राज्य जैव विविधता बोर्ड योजना (RSBB)View
248राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण योजना (RSBTDA)View
249राज्य निर्वाचन आयोग योजनाView
250राजस्थान सूचना आयोग योजनाView
251राजस्थान लोक सेवा आयोग योजनाView
252राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुरView
253आईपीआर रिपोर्टView
254ऑनलाइन पेंशन आवेदनों की सूचीView
255श्रमिक संघ विवरणView
256सिलिकोसिस विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त करेंView
257सूचना और जनसंपर्कView
258अल्पसंख्यक कार्य विभाग से सावधि ऋण एवं शैक्षिक ऋण के लाभार्थियों की सूचीView
259राज-काज़View
260ओपन स्कूल परिणामView

Jan Suchna Portal Helpline Number

प्यारे दोस्तों जन सूचना पोर्टल पर सरकार ने हेल्पलाइन नम्बर और टोल फ्री नम्बर भी दिये हुये हैं अगर आपको ज्यादा जानकारी या फिर आपके कुछ समझ नहीं आये तो आप इन नम्बरों पर भी कॉल करके पूछ सकते हों।

  • Jan Suchna Portal Helpline Number – 18001806127
  • Jan Suchna Portal Email ID – [email protected]
  • Rajasthan Jan Soochna Portal Helpdesk – Contact

Jan Suchna Portal List

इस तरीके से आप राजस्थान की सभी योजनाओं के बारे में जान सकते हो और इनका लाभ आसानी से ले सकते हों। हमने आपको जन सूचना पोर्टल की योजनाओं के लिंक भी दे दिये हैं।

जन सूचना पोर्टलhttps://jansoochna.rajasthan.gov.in/

Jan Suchan Portal पर 10-15 और सर्विस अपलोड की गई। सरकार अपने पोर्टल पर समय-समय पर जो भी सर्विस जन सूचना पोर्टल पर लायेगी हम इसमें अपडेट करने की कोशिश करेगें।

FAQ’s जन सूचना पोर्टल से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

Q-1. Jan Soochna Portal क्या काम आता हैं?
जन सूचना पोर्टल सरकार द्वारा चालू की गई एक प्रकार की वेबसाइट हैं जिसमें राजस्थान में चलने वाली सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलती हैं।

Q-2. जन सूचना पोर्टल को चालू कब किया गया था?
इस पोर्टल की शुरूआत माननीय मुख्यमंत्री जी श्री अशोक गहलोत जी द्वारा 2019 में की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *